06-Mar-2022 07:33 PM
2873
शिमला, 06 मार्च (AGENCY) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के पहाड़ी और पथरीले क्षेत्रों में पानी की कमी के स्थाई समाधान के लिए राज्य का पहला बहुउद्देशीय बांध बनकर तैयार है।
प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बताया कि बांध को जल शक्ति विभाग ने बारिश के पानी को इकट्ठा करके बनाया है, जिसका लोकार्पण इसी महीने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे।
श्री कंवर ने बताया कि कुटलेहड़ क्षेत्र के पथरीले-पहाड़ी गांवों में बरसात का पानी जमा करने के उद्देश्य से समूर खड्ड में 10 किलोमीटर लंबे कैचमैन्ट क्षेत्र में 16.38 करोड़ रुपये की लागत से बांध निर्मित किया गया है, ताकि पानी स्वयं खड्ड में न मिल सके तथा इस बांध के माध्यम से इस पानी को गांवों के लिए उपयोग किया जा सके।
उन्होंने बताया कि बांध में 76.7 करोड़ लीटर बरसात के पानी का जल संग्रह किया जा सकेगा, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के निवासियों को होगा जो कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं तथा उन्हें गर्मियों के मौसम में पेयजल तक की खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है। उन्होंने बताया इस जलाश्य से पहाड़ी पथरीले गांवों की 233 हेक्टेयर फसल को वर्ष भर पर्याप्त सिंचाई की सुविधा प्रदान की जा सकेगी, जो कि इस समय गर्मियों में सूखे की मार झेलते हैं।
श्री कंवर ने बताया कि पूरे क्षेत्र को इस बांध के कैचमैन्ट क्षेत्र के रुप में उपयोग किया जा रहा है तथा इससे समूर कलां, समूर खड्ड, खुर्द, लम लैहड़ी, वाउल उपरली, वांल झीकली, करवलाईन सराहल, परनोलियां सनहाल, मनोनियां सनहाल तथा बहल गांवों में पानी की समस्या समाप्त करने तथा ग्राउंड वॉटर को रिचार्ज करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सूखे पड़े 44 हैंड पंप तथा 31 कुओं को रिचार्ज करने में भी मदद मिलेगी।...////...