06-Mar-2022 07:29 PM
3638
सिरसा, 06 मार्च (AGENCY) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मांग की है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को अविलंब स्वदेश लाने के साथ-साथ चिकित्सा छात्रों की अधूरी पढ़ाई देश के विश्वविद्यालयों में कराई जाए तथा उन्हें आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाए।
पार्टी की आज यहां रानियां कस्बे में आयोजित बैठक में यह मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड रतन सिंह नकोड़ा ने की।
भाकपा ने यूक्रेन युद्ध के लिए अमेरिकन साम्राज्यवाद, यूरोपीय संघ तथा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की विस्तारवादी नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं हैं। बैठक में पारित प्रस्ताव में यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान हुए जानमाल के नुकसान की भी आलोचना की गई तथा दु:ख प्रकट किया गया।
भाकपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ नेता कामरेड स्वर्ण सिंह विर्क ने बताया कि प्रस्ताव में छिड़े युद्ध के कारण हो रहे जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए तुरंत जंगबंदी की भी अपील की गई है।
बैठक में पार्टी के हरियाणा राज्य के सचिव कामरेड दरियाव सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की कि किसानों के साथ हुए समझौते के अनुरूप फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार फसलें खरीदना शुरू करेें। किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमे अविलंब वापस लिये जाएं, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए तथा उनके बेटे आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के उचित कार्रवाई की जाए। बैठक में बीबीएमबी में हरियाणा के हिस्सेदारी को निकालने को गलत फैसला करार दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय खेत मजदृर यूनियन की राष्ट्रीय परषिद के आह्वान पर आगामी 15 मार्च को मजदूरों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए सिरसा जिला मुख्यालय तथा रानियां में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं आगामी 23 मार्च को सिरसा के शहीद भगत सिंह पार्क मेें शहीद भगत सिंह व किसान आंदोलन विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।...////...