19-Feb-2022 11:02 PM
2876
शिमला 19 फरवरी (AGENCY) हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 253 नए मामले आये जबकि इस दौरान 305 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है लेकिन तीन ने दम तोड़ दिया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 1992 हैं। बिलासपुर जिले से 30, चम्बा 26, हमीरपुर 56, कांगड़ा 65, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति एक-एक, मंडी 21, शिमला 29, सिरमौर 11, सोलन नौ और ऊना में कोरोना के 12 नये मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 281971 हो चुकी है जिनमें से 275883 ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 4075 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कांगड़ा जिले में 1236, शिमला 708, बिलासपुर 95, चम्बा 168, हमीरपुर 322, किन्नौर 40, कुल्लू 162, लाहौल स्पीति 18, मंडी 497, सिरमौर 220, सोलन 334 और उना जिले में 275 लोगों की मौत हुई है।...////...