22-Feb-2022 09:18 PM
6963
शिवपुरी, 22 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दोपहर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अनुविभागीय मुख्यालय पिछोर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया।
श्री सिंधिया ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्रों के माध्यम से वह सारी औषधियां हमारी ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उपलब्ध कराई हैं, जो बड़े शहरों में उपलब्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने छोटे-छोटे कस्बों के ग्रामीणों को भी जन औषधि केंद्रों के माध्यम से अच्छी से अच्छी औषधियां उपलब्ध हो इसके लिए यह जन औषधि केंद्र प्रारंभ किए गए हैं, जिससे यहां से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को निशुल्क औषधियां प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह सपना है कि बड़े-बड़े शहरों में जो औषधियां लोगों को मिलती हैं, वही औषधियां ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमारे ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मिले। उन्होंने कहा कि पिछोर क्षेत्र की जनता से सिंधिया परिवार का वर्षों पुराना रिश्ता है, जो हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा। इस क्षेत्र की जनता ने आज जो उनका स्वागत किया है इसके लिए वे धन्यवाद देते हैं।
श्री सिंधिया शिवपुरी जिले के करेरा एवं पिछोर क्षेत्र के दौरे पर आज आए थे।...////...