हिमाचल में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू
05-Jan-2022 07:45 PM 5489
शिमला ,05 जनवरी (AGENCY) ओमिक्रोन के बढ़ते ख़तरे के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। राज्य में रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन ही केवल प्रदेश में दाखिल हो सकेंगे। इस आशय का फैसला आज यहां कैबिनेट बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की । प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक अपराहन तीन बजे दोबारा शुरू हुई। इस दौरान प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। इसके अलावा इंडोर में क्षमता को देखते हुए केवल अब 50 फीसदी लोग ही एकत्र हो सकेंगे। क्षमता के अनुसार शत प्रतिशत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। ज्ञातव्य है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया जा चुका है। दिल्ली में तो सरकार ने बीते मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। बीते मंगलवार को कोरोना के 260 नए मामले पाए गए थे। सिर्फ कांगड़ा जिले में ही महामारी से संक्रमित 104 लोगों की रिपोर्ट सामने आई थी। इन आंकड़ों ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी हैं। साथ ही आम लोग भी कोरोना के बढ़ते खतरे के प्रति सतर्क हो गए हैं। सोमवार को कोरोना के 136 नए केस सामने आए थे, जो अगले 24 घंटे में दोगुने हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^