पीएम के जाने को खतरे का असली मकसद उनकी सरकार को गिराना हैं :चन्नी
06-Jan-2022 07:42 PM 1767
होशियारपुर, 06 जनवरी (AGENCY) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज दो टूक शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘जान को खतरे’की बात के पीछे का असली मकसद उनकी लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार का गिराना है। श्री चन्नी ने आज होशियारपुर जिले के टांडा में नई दाना मंडी में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की जान को किसी तरह का कोई ख़तरा नहीं था। उन्होंने बुधवार को रैली में आने का अपना कार्यक्रम इसलिये रद्द कर दिया था क्योंकि भाजपा की रैली में लोगों की संख्या बहुत कम थी। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर रैली में खाली कुर्सियां उनके न आने का कारण बनीं। इस कारण सुरक्षा के खतरे की बात कहकर वो रैली में आने के बजाय दिल्ली चले गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठे बहाने बनाकर प्रधानमंत्री का दौरा रद्द करना एक गहरी साजिश का हिस्सा है, जिससे जम्मू-कश्मीर की तरह पंजाब को बदनाम करने के साथ राज्य में लोकतंत्र की हत्या की जा सके। जब प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री से कुछ किलोमीटर की दूरी पर थे तो उस समय पर उनकी जि़ंदगी को ख़तरा कैसे पैदा हो सकता है। श्री मोदी का काफिला जहां रूका था वहां तो एक भी नारा नहीं लगा, तो फिर उनकी जि़ंदगी खतरे में कैसे पड़ गई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि पंजाबियों ने देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता के लिए जानें कुर्बान की हैं। पंजाबी कभी प्रधानमंत्री की जि़ंदगी और सुरक्षा के लिए ख़तरा नहीं बन सकते। प्रधानमंत्री देश के एक सम्मानित नेता होता हैं लेकिन ऐसी घटिया चालों में शामिल होना उनको शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि रैली में लोगों की कम संख्या ने राज्य में भाजपा की बुरी स्थिति का पर्दाफाश कर दिया है, जो इसकी समूची लीडरशिप को हज़म नहीं हो रहा। मौसम कल भी खऱाब था और आज भी खऱाब है लेकिन बुधवार को भाजपा की रैली में बहुत कम लोग आए थे, जबकि कांग्रेस की आज की रैली में लोगों की तादाद ज्यादा रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं और कुछ मंत्रियों की कल की ड्रामेबाज़ी का उद्देश्य राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना है। उन्होंने श्री मोदी से कहा कि पंजाब को प्यार से जीता जा सकता है, दबाव से नहीं। राज्य में लोकतंत्र को चोट पहुँचाने वाली ऐसी किसी भी हरकत का पंजाब के लोग डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री से निजी हितों के लिए राज्य और इसके लोगों को बदनाम न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने देश की सरहदों की रक्षा करने के अलावा देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर तंज कसते हुए श्री चन्नी ने कहा कि वह राजनीतिक तौर पर नाकाम हो चुके हैं । सभी जानते हैं कि कैप्टन सिंह ने पंजाब की पीठ में छुरा घोंपा है, जिस कारण कोई भी उनकी बात नहीं सुनना चाहता। वो दिन दूर नहीं जब महाराजा के सभी उम्मीदवार चुनाव में अपना जनाधार गंवा देंगे। अकालियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बादलों ने अपने दशक के लम्बे कार्यकाल के दौरान राज्य को खूब लूटा है। लोग अकालियों को पंजाब से हराकर सबक सिखाएँगे। पंजाब के लोग अकालियों को उनके द्वारा राज्य के विरुद्ध किए गए गुनाहों के लिए कभी माफ नहीं करेंगे। ‘आप’ सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने उनको ‘आदतन झूठा’ व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने झूठे वादों से राज्य के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पंजाब के लोग अब गुमराह होने वाले नहीं । इससे पहले श्री चन्नी ने ज्ञानी करतार सिंह की स्मृति में पार्क और 8.21 करोड़ रुपए की लागत से बनी सडक़ लोगों को समर्पित करने के अलावा गढ़दीवाल में प्राईमरी हैल्थ सैंटर को कम्युनिटी हैल्थ सैंटर के रूप में अपग्रेड करने, टांडा उड़मुड़ में तहसील कॉम्पलैक्स, गाँव संसारपुर में 66 के.वी. सब स्टेशन, टांडा में सिंथैटिक एथलेटिक ट्रैक सहित अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^