हिमाचल प्रदेश में 66 प्रतिशत मतदान, 412 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में लॉक
12-Nov-2022 10:53 PM 8893
शिमला,12 नवम्बर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय 14वीं विधानसभा के शुक्रवार को हुये चुनावों में राज्य के कुल 55,92,828 मतदाताओं में से लगभग 66 प्रतिशत ने मतदान किया और चुनावी रण में उतरे 24 महिलाओं समेत 412 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में लॉक कर दी। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। राज्य के ऊंचाई वाले और मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदाता सूरज चढ़ते ही मतदान केंद्रों की ओर उमड़ने लगे और देखते ही देखते मतदान केंद्रों पर कतारें लग गईं। ये कतारें शाम पांच बजे मतदान का आधिकारिक समय निकल जाने के बाद भी लगी हुईं थीं। ऐसे में उस समय तक पहुंचे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के अंतिम आंकड़े बढ़ सकते हैं। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा तथा कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतगणना आठ दिसम्बर को होगी तथा उसी दिन परिणाम घोषित किये जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक सिरमौर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। यहां 72.35 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके बाद सोलन में 68.48 प्रतिशत बिलासपुर में 65.72 प्रतिशत, चम्बा में 63.09 प्रतिशत, हमीरपुर में 64.74 प्रतिशत, कांगड़ा में 63.95 प्रतिशत, किन्नौर में 62.00 प्रतिशत कुल्लू में 64.59 प्रतिशत, लाहौल स्पीती में 67.50 प्रतिशत, मंडी में 66.75 प्रतिशत, शिमला में 65.66 प्रतिशत, सोलन में 68.48 प्रतिशत और उना जिले में 67.67 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला। राज्य में चुनावों के लिये 7881 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें 7235 ग्रामीण और 646 शहरी क्षेत्रों में थे। इनके अलावा तीन सहायक मतदान केंद्र सिद्धबाड़ी, बड़ा भंगाल तथा ढिल्लवां में बनाए गए थे। राज्य में 157 मतदान केंद्र का संचालन का केवल महिलाकर्मियों ने किया। मतदान के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। शिमला में विधानसभा क्षेत्र में स्थापित कुल 1044 मतदान केंद्रों में से 513 पर वेबकास्टिंग से माध्यम से मतदान का सीधा प्रसारण किया गया। इस नियंत्रण कक्ष उपायुक्त कार्यालय में स्थापित किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चैपाल के 69,ठियोग 77, कुसुम्पटी 54, शिमला शहरी 45, शिमला ग्रामीण 65, जुब्बल कोटखाई 65, रामपुर 77 तथा रोहड़ू के 61 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग हुई। राज्य में तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और अब इस तरफ सभी की नज़रें हैं कि हैं कि क्या अगले दो घंटे का मतदान वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के रिकार्ड 75.57 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर पाएगा। इससे पहले वर्ष 2007 में राज्य में 71.61 प्रतिशत और 2012 में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने राज्य में इस बार 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्नी साधना ठाकुर और दो पुत्रियों चंद्रिका और प्रियंका के साथ सुबह सिराज के बगलामुखी मंदिर में मत्था टेका और इसके बाद आहौंण मतदान बूथ पहुंच कर मतदान किया। उन्होंने दावा किया किक राज्य में इस बार रिवाज बदलेगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले से अधिक सीटें जीत कर पुन: सरकार बनाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा तथा पुत्र हरीश नड्डा ने भी सुबह बिलासपुर जिले के झंडूता के स्थानीय मंदिर में मत्था टेका और इसके बाद विजयपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया। श्री नड्डा ने मीडिया से बातचीत में राज्य में हुये विकास और शुरू की गईं जनकल्याण योजनाओं के बूते पर पार्टी की राज्य में पुन: सरकार बनने का दावा किया। वहीं मल्लिका नड्डा ने इस मौके पर कहा कि मतदाता अपने विवेक से मतदान करेंगे तथा राज्य और देश में हुये विकास तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोनाकाल में की गई सेवाओं को अवश्य ही लोग ध्यान में रखेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^