हिमाचल विस विस्फोट मामला
24-Feb-2022 07:19 PM 1627
ऊना ब्लास्ट मामले में प्रबंधक गिरफ्तार, दोषी बख्शा नहीं जाएगाः जयराम ठाकुर शिमला, 24 फरवरी (AGENCY) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि जय गुरु जी इंटरप्राइजेस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले में फैक्टरी के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव कार्रवाई कर रही है जो इस मामले में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। विस्फोट में छह लोगों की मौत और 14 मजदूर घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायलों का चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज चल रहा है। श्री ठाकुर ने आज विधानसभा में कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा 15-15 हजार घायलों को दिए जायेंगे। प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की धड़पकड़ की जा रही है। पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। मंडलायुक्त कांगड़ा जांच कर रहे हैं। उद्योग मंत्री स्वयं मौके ओर जाकर आए हैं। जल्द जांच के आदेश दिए गए है। आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यथा संभव सहायता की जाएगी। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली क्षेत्र में हुए इस हादसे पर कहा कि ये कारखाना पूर्ण रूप से अवैध था और किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। कंपनी से 250 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुआ। इस कारखाने को सिंगल विंडो में किस काम के लिए मंजूर किया गया। उद्योग विभाग के कर्मी कहां सोए हुए थे। सरकार का तंत्र क्या कर रहा था जहां 50 कर्मी काम कर रहे हैं, उसके बारे जानकारी क्यों नहीं थी। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि ये हत्या का मामला है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। इंवेस्टरमीट में निवेश करने के लिए अनुमति की छूट देकर ऐसे माफिया को बुलाया जा रहा है। मामले में मुख्य दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और इनकी संपत्तियों को जब्त किया जाए। डीजीपी एसआइटी के लिए संबंधित जिला के अधिकारियों को शामिल न करें। श्री राकेश सिंघा ने सरकार को चेताया कि हिमाचल में निवेश हो लेकिन लाशों पर निवेश का कोई मतलब नहीं है। इतना बड़ा विस्फोट होता है तो सरकारी तंत्र कहां सोया हुआ था। सुखविंदर सुक्खू ने भी ऊना धमाके में सवाल खड़ा करते हुए सरकार से जवाब मांगा है। इस पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया जिस व्यक्ति ने फैक्ट्री लगाई उसने बिजली-पानी तक का कनेक्शन नहीं लिया है, जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^