तस्करी मामले में मजीठिया को जेल भेजने के अदालती फैसले का स्वागत: चीमा
24-Feb-2022 08:12 PM 8632
चंडीगढ़,24 फरवरी (AGENCY) पंजाब में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल भेजने के अदालत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने आज यहां कहा कि अदालत का निर्णय स्वागत योग्य है। अदालत ने वही किया जो पंजाब और केंद्र सरकार को करना चाहिए था। आम आदमी पार्टी भी पंजाब में सरकार बनने पर नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े सभी लोगों को जेल भेजेगी और प्रदेश से नशा माफिया को जड़ से खत्म करेगी। ज्ञातव्य है कि मोहाली की जिला अदालत ने मजीठिया को आठ मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह 23 फरवरी तक जमानत पर थे। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि पिछली शिअद-भाजपा सरकार की तरह कांग्रेस सरकार ने भी तस्करों और उनसे मिलने वाले राजनीतिक नेताओं को खुलेआम संरक्षण दिया। चन्नी सरकार और मजीठिया एक दूसरे की मदद से ड्रग केस को लटकाने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं, इसलिए कांग्रेस सरकार ने नशा मामले में उच्च न्यायालय द्वारा गठित एसटीएफ रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया। श्री चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल ड्रग केस को रफा-दफा करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। श्री मजीठिया को कई साल पहले ड्रग मामले में जेल में होना चाहिए था लेकिन पिछली सरकारों और पंजाब पुलिस के खराब प्रदर्शन के कारण इतने दिनों में उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। श्री मजीठिया के खिलाफ ड्रग का मामला लंबे समय से इसलिए लंबित है क्योंकि कांग्रेस और बादल सरकारों ने अदालत में ठोस सबूत पेश नहीं किए। आप नेता ने कहा कि ड्रग मामले में पंजाब पुलिस ने अदालत से मजीठिया के पुलिस रिमांड की मांग ही नहीं की। इसलिए अब पुलिस की जांच पर लोगों को विश्वास नहीं रहा। अब जरूरी है कि हाईकोर्ट की निगरानी में ही मजीठिया से पूछताछ की जाए। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के सत्ता में आने पर ड्रग माफिया के राजनीतिक संरक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी ताकि ड्रग माफिया को जड़ से खत्म किया जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^