हिमेश रेशमिया का भजन ‘गणपति गजानन’ रिलीज
31-Aug-2022 05:25 PM 3658
नयी दिल्ली, 31 अगस्त (संवाददाता) जानेमाने संगीतकार एवं गायक हिमेश रेशमिया ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बुधवार को अपना नवीनतम ट्रेक ‘गणपति गजानन’ रिलीज किया।यह उनके तीसरे अलबम 'हिमेश रेशमिया भक्ति' का पहला भजन है।इस गाने को हिमेश के पिता श्री विपिन रेशमिया ने संगीतबद्ध किया है और हिमेश ने गाया है। यह पहली बार है जब बाप-बेटे की जोड़ी एकसाथ काम कर रही है। इसे श्री सुधाकर शर्मा ने लिखा है। हिमेश रेशमिया ने एक बयान में कहा,“ हमारे पहले म्यूजिक अलबम को यूट्युब पर 300 करोड़ (तीन बिलियन) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जिनमें 'सुरूर 2021' अलबम के पहले तीन गानों को यूट्युब पर 150 करोड़ (1.5 बिलियन) से ज्यादा व्यूज मिले हैं। पिछले माह रिलीज हुए हमारे दुसरे म्यूजिक अलबम असाधारण रूप से सफल रहा है। अब हम तीसरे म्यूजिक अलबम, जो एक भक्ति संगीत का है, को पापा के गाने के साथ लेकर आए हैं जिसे मैंने गाया है। मैं बहुत खुश हूं कि इसका पहला गाना लोगों को अच्छा लग रहा है और पहले ही दिन 50 ला व्यूज मिले हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^