12-Mar-2022 10:02 PM
4242
रांची, 12 मार्च (AGENCY)बिहार के पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री सह विकासशील इंसान पार्टी, (वीआईपी)के संस्थापक मुकेश सहनी ने भाजपा नेताओं की ओर से उन पर हो रहे कटाक्ष पर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ जदयू ने भी चुनाव लड़ा , ऐसे में भाजपा नेताओं और उनके प्रवक्ताओं में दम हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देकर देखे।
श्री साहनी ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मणिपुर में भी भाजपा को ही हरा कर जदयू ने छह सीटों पर जीत हासिल की हैं,ऐसे में सिर्फ एक गरीब के बेटे पर ही वार करना कहां तक उचित होगा। उन्होंने कहा कि हर पार्टी को कहीं से चुनाव लड़ने का अधिकार है और इसके तहत उन्होंने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा है और अपना जनसमर्थन बढ़ाया है।
श्री सहनी ने आरजेडी प्रमुख की प्रशंसा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद उनके दिल में बसते हैं और वे उनकी विचाराधारा को वह मानने वालों में से है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों का कल्याण करने वाले और सामाजिक न्याय को मानने वाले लोग हैं। इसके साथ ही श्री सहनी ने नीतीश कुमार के काम की भी तारीफ करते हुए कहा कि बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए उनकी पार्टी जदयू नेतृत्व वाली गठबंधन सरकारें को समर्थन दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से लोकसभा चुनाव लड़ेगी ।...////...