रायपुर में स्थापना दिवस के मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह
02-Nov-2021 03:02 PM 8738
रायपुर। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह रखा गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राजधानी के सालेम उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में 15 शिक्षकों को सम्मानित किया। इनमें शासकीय प्राथमिक शाला के 12 प्रधान पाठक और सहायक शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार और राज्य स्तरीय ज्ञानदीप पुरस्कार से तीन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने की शिक्षकों की प्रशंसा स्कूल शिक्षा डा.टेकाम ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में सम्मानित सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए शिक्षकों को प्रेरित कर सभी को शुभकामनाएं दीं। मंत्री डा.टेकाम ने समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए जिला स्तर पर चयनित रायपुर जिले के तीन शिक्षकों में अरुणा तिवारी शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिठिया विकासखंड तिल्दा, पूर्णेश डडसेना शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंगोराभाठा दक्षिण पूर्व विकासखंड धरसींवा और हरीश दीवान शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई विकासखंड आरंग को शाल, श्रीफल प्रशस्ति पत्र एवं सात-सात हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। सभी विकासखंडों के शिक्षकों को पुरस्कार स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिक्षादूत पुरस्कार के लिए रायपुर जिले के सभी पांचों विकासखंडों से चयनित प्राथमिक स्तर के 12 शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 5-5 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। इनमें विकासखंड अभनपुर के सहायक शिक्षक एलबी कुंभज सिंह कश्यप शासकीय प्राथमिक शाला दीनदयाल नवापारा, यशवंत कुमार साहू शासकीय प्राथमिक शाला कठिया नंबर दो और योगेंद्र कुमार ध्रुव शासकीय प्राथमिक शाला टीला शामिल है। इसी प्रकार विकासखंड तिल्दा की शासकीय प्राथमिक शाला वनभिभौंरी के प्रधानपाठक कमल नारायण वर्मा, शासकीय प्राथमिक शाला खौलीडबरी के सहायक शिक्षक एलबी पीतांबर दास बंजारे और शासकीय प्राथमिक शाला बोईरझिटी की सहायक शिक्षक एलबी ईश्वरी कश्यप को सम्मानित किया गया। विकासखंड धरसींवा की शासकीय प्राथमिक शाला डोमा की सहायक शिक्षक एलबी पुष्पा शुक्ला, शासकीय प्राथमिक शाला बिरगांव की सहायक शिक्षक एलबी अन्नापूर्णा पाटकर और शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर की सहायक शिक्षक एलबी रिंकूरानी मधु को सम्मानित किया गया। विकासखंड आरंग की शासकीय प्राथमिक शाला जरौदा की सहायक शिक्षक एलबी सावित्री सोनकर, शासकीय प्राथमिक शाला तुलसी के सहायक शिक्षक एलबी लोकनाथ साहू और शासकीय प्राथमिक शाला धोंट के सहायक शिक्षक एलबी सुधीर कुमार आचार्य को सम्मानित किया गया। Honor ceremony teacher District Education Officer..///..honor-ceremony-for-teachers-on-behalf-of-district-education-officer-office-on-the-occasion-of-foundation-day-in-raipur-326263
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^