भीड़ से बचने के लिए धनतेरस पर ही मंगलवार को सुबह से बाजार में खरीदारी
02-Nov-2021 02:51 PM 8769
रायपुर। इस साल 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ज्यादातर परिवार के सदस्य महामारी से जूझ रहे थे। मार्च से लेकर अक्टूबर तक के अनेक पर्व त्यौहार सादगी से मनाए गए। अनेक समस्याओं के दर्द भूलकर अब लोग दीपावली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए उत्सुक हैं। इस बार 30 फीसदी तक सभी पूजन सामग्री महंगी हो चुकी है। इसके बावजूद बाजार में पूजन सामग्री खरीदने लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। राजधानी के गोल बाजार, शास्त्री बाज़ार, मालवीय रोड, आमापारा, पुरानी बस्ती के प्रमयख बाजारों के अलावा सभी मोहल्लों के चौक, चौराहों पर पूजन सामग्री की दुकानें सज चुकी है और धनतेरस का आगाज होते ही दीपावली पर महालक्ष्मी का पूजन करने पूजन सामग्री खूब खरीदी जा रही है। पूजन सामग्री महंगी होने के बाद भी खूब बिक रही है। दीपावली के दिन बाजार में भीड़ का रेला उमड़ेगा। भीड़ से बचने के लिए धनतेरस पर ही मंगलवार को सुबह से बाजार में खरीदारी की जा रही है। पूजन सामग्री का पैकेट 150 रुपये में बिक रहा है। पैकेट में सिंदूर, कुमकुम, मौली, कपूर, पान पत्ता, सुपारी, धान की बाली, लाल कप़डा, अगरबत्ती शामिल है। इसके अलावा विविध तरह के फलों में सीताफल, आंवला, सिंघाड़ा, बेर, कमल, फूल, गेंदा फूल समेत अन्य सामग्री अलग से बेची जा रही है। आमापारा में पूजन सामग्री बेचने वाले दिनेश कुम्भकार ने बताया कि कुछ पूजन सामग्री की कीमतों में 10 से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, पहले नारियल 10 से 15 रुपये में बेचते थे। अब 20 से 25 रुपये तक बेच रहे हैं। फल थोक में महंगा मिल रहा है, इसलिए चिल्हर में इस साल कीमत बढ़ी है। फूलों की माला पहले 20 में बेचते थे, अब 25 से 30 में बेचना पड़ रहा है। मिट्टी का दीया भी 80 रुपये सैकड़ा बिकता था, जो 100 से 120 रुपये में बेचा जा रहा है। Dhanteras..///..to-avoid-the-crowd-shopping-in-the-market-from-tuesday-morning-on-dhanteras-itself-326262
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^