मुंबई, 27 मार्च (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्म बेबी डू डाई डू की शूटिंग पूरी हो गयी है।हुमा कुरैशी अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं। हुमा कुरैशी और उनके भाई अभिनेता साकिब सलीम प्रोडक्शन हाउस एलेमेन 3 एंटरटेनमेंट खोला है। हुमा कुरैशी से फिल्म डबल एक्सएल से फिल्म निर्माण में कदम रखा था।हुमा कुरैशी की बतौर निर्माता दूसरी फिल्म बेबी डू डाई डू पूरी हो गई है। नचिकेत सामंत के निर्देशन में बनी फिल्म 'बेबी डू डाई डू' में हुमा कुरैशी के साथ चंकी पांडे और सिकंदर खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित क्राइम कॉमेडी है।...////...