मुंबई, 27 मार्च (संवाददाता) फिल्म निर्माता स्वप्ना दत्त चलसानी का कहना है कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी’ की कहानी ने सभी कलाकारों को काम करने के लिये प्रेरित किया।नाग अश्विन निर्देशित विज्ञान कथा महाकाव्य 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी की अहम भूमिका है। 'कल्कि 2898 एडी की निर्माता स्वप्ना दत्त चलसानी ने कहा,मुझे लगता है कि यह वह कहानी है जिसने सभी कलाकारों को प्रेरित किया है। मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी इस बात से चिंतित था कि दूसरा व्यक्ति क्या कर रहा है। उन्होंने एक तरह से इस बात की बड़ी तस्वीर देखी कि हम सब फिल्म के लिए एक साथ क्या कर रहे थे। वैजयंती मूवीज निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' एक पैन इंडिया फिल्म है।यह फिल्म 09 मई, 2024 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...