16-Jan-2024 08:26 PM
4531
मुंबई, 16 जनवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की आने वाली वेबसीरीज 'महारानी 3' का टीजर रिलीज हो गया है।हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' को काफी पसंद किया गया था। अब इस इस सीरीज का तीसरा सीजन आने वाला है। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।'महारानी 3' के टीजर में दिखाया गया है कि नवीन कुमार (अमित सियाल) पूछते हैं कि हलवा किसलिए बंट रहा है, इस पर पास में मौजूद पुलिसकर्मी बताती हैं कि रानी भारती ने इंटरमीडियट की परीक्षा पास कर ली है, इसलिए वो बंटवा रही हैं। ये सुनकर नवीन हलवा नहीं खाते हैं। फिर हुमा को दिखाया जाता है, जिनके हाथों में बेड़ियां और हाथ में किताब है। वो पुलिस की वैन से बाहर निकल रही हैं और सामने मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर आभार जता रही हैं।हुमा कुरैशी कहती है 'हम चौथी फेल थे तो आप सबकी नाक में दम कर दिए थे, ग्रेजुएट हो जाएंगे, का होगा आप सबका।' महारानी 3 में हुमा कुरैशी के अलावा अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। महारानी 3 जल्द ही सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।...////...