इंडिया समूह के युवा फ्रंट ने नीट मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा
08-Jul-2024 08:26 PM 2381
नयी दिल्ली, 08 जुलाई (संवाददाता) इंडिया समूह के युवा संगठन इंडिया यूथ फ्रंट ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सोमवार को कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छात्रों से माफी मांगनी चाहिए और नीट परीक्षा दोबारा कराने के आदेश देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए। युवा संगठन ने आज यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जिसमें विभिन्न दलों के युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। युवा संगठनो कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस परीक्षा में हुई धांधली के कारण लाखों युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है इसलिए श्री मोदी से इन युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। इंडिया यूथ फ्रंट के सभी सदस्यों ने एक स्वर में शिक्षा मंत्री से जल्द से जल्द इस्तीफा देने और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी, समाजवादी युवाजन सभा के अध्यक्ष फहाद आलम, सीवाईएसएस के राष्ट्रीय प्रभारी अनुराग, युवा शिव सेना के अध्यक्ष वरुण, आरजेडी युवा के अध्यक्ष आइन अहमद, एमवाईएल के अध्यक्ष आसिफ अंसारी, जन अधिकार पार्टी युवा के अध्यक्ष मनीष यादव, माकपा युवा के अध्यक्ष हिमंग राज, एआईवाईएफ युवा के अध्यक्ष शशि कुमार, डीवाईएफ युवा के अध्यक्ष अनिर्बान भट्टाचार्य, शीतल शिव सेना यूबीटी, आईयूएमएल के थरनपाल, कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, एआईसीसी सचिव अभिषेक दत्त मौजूद थे। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नीट परीक्षा में धांधली हुई है इसलिए श्री मोदी और उनकी सरकार पेपर लीक के मुद्दे से भाग रहे है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के लिए श्री मोदी के पास समय है पर देश के युवाओं के लिए उनके पास समय नहीं है। उनका कहना था कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बार-बार सरकार से इस मुद्दे पे चर्चा की मांग की है पर मोदी सरकार इस विषय पर मौन है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए और जल्द से जल्द नीट परीक्षा को रद्द कर इसे दोबारा करवाना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^