08-Jul-2024 08:37 PM
7763
नयी दिल्ली, 08 जुलाई (संवाददाता) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने एवं उनकी रोकथाम के संबंध में सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई तथा मच्छरों के प्रजनन संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई करने और दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
श्री भारद्वाज ने बैठक के बाद कहा कि अस्पतालों में नियमित रूप से मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए दवाइयां का छिड़काव किया जा रहा है। अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया जैसे मरीजों के लिए पर्याप्त दवाईयां तथा अन्य जरूरी सामानों की उपलब्धता है। उन्होंने अस्पतालों में साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करने के आदेश जारी किए, साथ ही साथ मच्छरों के प्रजनन संभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई करने और दवाई का छिड़काव करने के निर्देश भी जारी किए।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार बैठक के दौरान कई अस्पतालों के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए अलग से कुछ बेड आरक्षित किए गए हैं, जहां पर केवल डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के मरीजों को ही रखा जाएगा, ताकि उनका बेहतर तरीके से उपचार किया जा सके। अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए डेंगू के मरीजों के बेड के चारों तरफ एक नेट (जाल) की व्यवस्था का भी प्रबंध है, ताकि कोई मच्छर उन मरीजों को काटकर कर किसी दूसरे मरीज तक मलेरिया के बैक्टीरिया ना पहुंचा सके।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह शिक्षा विभाग से संपर्क कर सभी स्कूलों में और सार्वजनिक स्थलों पर भी डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।
उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि वह सभी अपने अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए नियम बनाएं और उन नियमों का नियमित रूप से सख्ती के साथ पालन कराएं। साथ ही साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी अधिकारियों को बताया कि इस संबंध में नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की बैठक होती रहेगी और बैठक में सभी अस्पतालों से उनकी वर्तमान स्थिति का ब्यौरा लिया जाएगा।...////...