इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन’ में गीता कपूर ने टीम की सच्चाई का साथ दिया
26-Dec-2024 12:31 PM 8826
मुंबई, 26 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर गीता कपूर ने इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन’ में अपनी टीम की सच्चाई का साथ दिया।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बेहद चर्चित शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन इस वीकेंड अपनी दमदार टीमों, टीम आईबीडी और टीम एसडी के साथ लौट आया है। शानदार मलाइका अरोड़ा के नेतृत्व में टीम आईबीडी और प्रतिभाशाली गीता कपूर के मार्गदर्शन में टीम एसडी आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला कराने और विजेता का फैसला करने की ज़िम्मेदारी दिग्गज कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा पर होगी। लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं होता! आने वाले एपिसोड्स में, स्टार डांसर्स और प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र्स धर्मेश येलांडे और पुनीत जे. पाठक भी शो में शामिल होंगे, जो क्रमशः टीम इंडियाज़ बेस्ट डांसर और टीम सुपर डांसर का समर्थन करेंगे।फाइनल बैटल के दौरान, गीता कपूर ने तेजस की सेहत और उनकी कड़ी मेहनत को प्राथमिकता देते हुए, अपनी टीम का मजबूत समर्थन किया। उन्होंने समझाते हुए कहा, “तेजस को पिछले परफ़ॉर्मेंस में चोट लगी थी, और मैं उन पर शारीरिक रूप से और अधिक दबाव नहीं देना चाहती। हमारा मुख्य ध्यान इस बात पर है कि शिवांशु बैटल में परफ़ॉर्म करें और तेजस की मेहनत व्यर्थ न जाए।यदि रेमो सर हमें अंक नहीं देने का फैसला करते हैं, तो वह पूरी तरह से उनका निर्णय होगा।” मलाइका अरोड़ा ने तेजस को समर्थन देने के महत्व को स्वीकार किया, लेकिन उनका मानना है कि जल्दबाज़ी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा, हमारी टीम की ओर से निर्णय लेना या बोलना इस समय थोड़ा जल्दबाज़ी जैसा लग रहा है। आपको पहले परफ़ॉर्म करना चाहिए, और फिर हम निर्णय लेंगे।मुझे लगता है कि यदि टीम तेजस का समर्थन करना चाहती है, तो यह बहुत अच्छा है, खासकर ऐसे समय में जब उसका आत्मविश्वास और मनोबल थोड़ा कमज़ोर है। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि टीम उसका साथ दे, उसे समर्थन दे और उसे बेहतर महसूस कराने में मदद करे।" मलाइका ने यह भी ज़ोर दिया कि अंकों और स्कोरिंग से संबंधित फैसला परफ़ॉर्मेंस के बाद लिया जाएगा, जिससे टीम हर पहलू पर अच्छी तरह से विचार कर सके।रेमो डिसूज़ा ने कहा, “यह सही है - पहले बैटल देखते हैं, फिर फैसला करेंगे।”इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन, इस वीकेंड शाम सात बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^