श्मशान भूमि शोध संस्थान की प्रेरणा से दानदाता श्री शर्मा ने महाकाल अन्नक्षेत्र में एक दिवसीय भोजन किया दान।
19-Aug-2021 08:54 PM 1745
उज्जैन (विशाल दुबे) श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा महाकाल दर्शन हेतु आनेवाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन प्रसादी करवाया जाता है जोकि सुबह 11 बजे मंदिर में प्रसादी का भोग लगने के बाद से रात्रि 9 बजे तक दर्शनार्थियों को भोजन करवाया जाता है इस हेतु समाज सेवा में अग्रणी श्मशान भूमि शोध संस्थान की प्रेरणा से मनासा जिला धार के दानदाता श्री कन्हैयालाल जी शर्मा द्वारा एक दिवसीय अन्नक्षेत्र में भोजन व्यवस्था हेतु सामग्री राशि दान की गई इस अवसर पर उनके पुत्र धर्मेंद्र शर्मा सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने हारफूल से सभी का स्वागत किया और श्री महाकाल का प्रसादी भेंट किया। वहीं श्मशान भूमि शोध संस्थान के संस्थापक श्री रामनरेश शुक्ला ने श्री शर्मा को साफा बांधकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। संस्थापक श्री शुक्ला ने मीडिया को बताया कि संस्थान इस हेतु लगातार प्रयासरत रहता है समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों प्रकल्प के माध्यम से "भूखे को भोजन और प्यासे को पानी" हेतु बढ़कर कर कार्य करता है। श्मशान भूमि देश का एक मात्र ऐसा संस्थान है जो देखरेख के अभाव में मृत पड़े श्मशान घाटों के जीर्णोद्धार का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर कर रहा है, इस हेतु टीमवर्क के माध्यम से जगह-जगह श्मशान घाटों में मूलभूत सुविधाओं को भी प्राथमिकता से उपलब्ध करवा रहा है। mahakaal..///..inspired-by-the-cremation-ground-research-institute-the-donor-mr-sharma-donated-a-one-day-meal-at-mahakal-annakshetra-312342
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^