उज्जैन में मुस्लिम शख्स से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे
29-Aug-2021 06:45 PM 7605
उज्जैन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाए जाने के बाद फिर एक कथित मामला सामने आया है. नया मामला महिदपुर के झारड़ा गांव का शनिवार सुबह 11 बजे का है. आरोप है कि कुछ युवक अल्पसंख्यक समाज के एक कबाड़ बेचने वाले को जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने को मजबूर कर रहे हैं. युवक काबड़ का सामन भी फेंकते नजर आ रहे हैं. वे कबाड़ वाले को हिन्दुओं के गांव में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी भी देते हुए सुनाई दे रहे हैं. घटना के बाद शनिवार देर रात फरियादी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने झारड़ा थाने में 505 (2 ),506 ,153 धाराओं में मामला दर्ज किया है. महिदपुर SDOP आरके राय ने बताया कि महिदपुर निवासी अब्दुल रशीद गांव सेकली में कबाड़ का धंधा करने गए थे. यहां कुछ लोगों ने उन्हें गांव में व्यवसाय नहीं करने की धमकी दी. इसके बाद पिपलियाधुमा फंटे पर दो युवकों ने अब्दुल रशीद को मजहब के नाम पर धमकाया. साथ ही उससे जय श्री राम के नारे बुलवाते हुए गांव में नहीं घुसने की धमकी भी दी. तो पुलिस अलर्ट हो गई. देर रात एएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी झारड़ा गांव पहुचे. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. Madhya Pradesh..///..jai-shri-ram-slogans-made-forcibly-made-to-muslim-man-in-ujjain-314153
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^