पिता ने कहा- ईश्वर और अल्लाह एक समान; जन्म के बाद डॉक्टर ने कहा था- मुबारक हो तेरे घर कृष्णा आया है
30-Aug-2021 12:39 PM 2035
शांति के टापू कहे जाने वाले प्रदेश की फिजा खराब करने की कोशिश करने वालों को अजीज खान से सबक लेने की जरूरत है। इंदौर के खजराना स्थित अजीज खान के परिवार को देखिए, जिन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता की एक ऐसी मिसाल पेश की है। उन्होंने जन्माष्टमी पर घर में पैदा हुए बालक का नाम कृष्णा खान रख दिया। अजीज खान कहते हैं- हर ईश्वर एक समान है। आइए हम आपको रूबरू कराते हैं अजीज खान और उनके परिवार से.... देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इंदौर में भी जन्माष्टमी की धूम है। हालांकि, इस बार कोरोना के कारण लोगों को घरों में ही रहकर कान्हा की पूजा करनी है। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हिंदू ही नहीं, इंदौर के एक मुस्लिम परिवार के लिए भी काफी खुशी का पर्व है। इस परिवार ने अपने बेटे का नाम कृष्णा खान रखा है। 12 साल पहले जब यह नाम परिवार के बुजुर्गों को पता चला तो उन्होंने अजीज से कारण पूछा तो अजीज ने उन्हें समझाया और अब लोग इस नाम की मिसाल देते हैं। कृष्णा के पिता अजीज खान ने बताया कि बात 2008 की है। मेरी पत्नी गर्भवती थी। उसे हमने लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती करवाया था। वर्तमान में CMHO डॉक्टर जड़िया ने उस समय ऑपरेशन किया और मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। जब डिस्चार्ज करने की बात आई तो डाॅक्टर जड़िया मेरे पास आए और बोले कि फार्म भरना है। बच्चे का नाम कुछ सोचा हो तो बताइए। 23 अगस्त 2008 को सुबह बेटे का जन्म हुआ था, उस दिन जन्माष्टमी थी। मैंने कहा कि डॉक्टर साहब नाम तो घर पर चर्चा के बाद रखेंगे। इसके बाद मैंने कहा कि जन्माष्टमी पर बेटे का जन्म हुआ तो आप इसका नाम मास्टर कृष्णा लिख दीजिए। यह सुनकर वे हैरत में पड़ गए। बोले- देखिए बाद में दिक्कत जाएगी आपको... मुस्लिम होकर आप बेटे का नाम कृष्णा रख रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि यह मेरा बेटा है, आप रख दीजिए। अजीज बताते हैं कि जब मेरी मां और पत्नी को बेटे का नाम पता चला तो वे हैरत में पड़ गए। मैंने कहा- मम्मी जमाना बदल गया है, मुझे तय करना है कि मेरे बेटे का मुझे क्या नाम रखना है। जब लोगों को पता चला कि मैंने अपने बेटे का नाम कृष्णा रखा है तो लोगों ने मेरी काफी हौसला अफजाई की। कई नेता-अधिकारियों ने कहा कि आपने कमाल का काम किया है। कई लोगों ने मेरे बेटे के नाम का उदाहरण भी दिया। इस पर मुझे लगा कि मैंने लीक से हटकर कुछ काम किया। पिता बोले- मैं सालों से होली मनाता हूं प्रदेश सहित इंदौर में कई बार अराजकता फैलने के बावजूद भी अजीज खान का कहना है कि हमने अपने बच्चे का नाम कृष्णा रखा और हम कई वर्षों से होली खेलते हैं। इलाके में जब होली चंदा लेने जाते हैं तो लोग मुझे देख कर हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि तुम मुस्लिम हो तुम्हारे धर्म में रंग खेलना मना है, फिर भी तुम इस त्यौहार को बड़े प्रेम से मनाते हो। हमने हमेशा हर त्यौहार को अपना माना है, लेकिन वर्तमान समय में जो परिस्थितियां है वह बड़ी निंदनीय है। कृष्णा खान की मां का कहना था कि उन्हें इससे पहले 2 बेटियां थी और 8 साल बाद कृष्णा बड़ी मिन्नतों और मंदिर-मस्जिदों में माथा टेकने के बाद हुआ है, इसलिए जो भी नाम हो लेकिन वह पहले हिंदुस्तानी हैं। मां बोलीं- डॉक्टर ने कहा था तेरे घर कृष्णा आया है कृष्णा की मां ने बताया कि पहले मुझे दो बेटियां थीं। कृष्णा छोटी बेटी के पैदा होने के 8 साल बाद हुआ। हम मंदिरों में भी पहुंचे। काफी मन्नत के बाद कृष्णा हुआ था। नर्स ने कहा कि तुम घबराओ मत आज कृष्ण जन्माष्टमी है, मैं लड्‌डू लेकर आई हूं। तुम्हें बेटा होगा। जब बेटे का जन्म हुआ तो डाॅक्टर ने कहा- फिक्र मत करो, तुम्हारे घर में कृष्णा आया है। indore..///..the-father-said-god-and-allah-are-alike-after-the-birth-the-doctor-had-said-happy-krishna-has-come-to-your-house-314258
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^