जम्मू-कश्मीर: बडगाम में लक्षित हमले में एक गैर-स्थानीय नागरिक की मौत, एक घायल
02-Jun-2022 11:47 PM 7277
श्रीनगर, 02 जून (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार शाम दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए लक्षित हमले में एक की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बडगाम जिले के चदूरा तहसील में ईंट-भट्टे पर काम कर रहे दो मजदूरों पर चरमपंथियों ने गोलियां चला दीं। अधिकारियों ने कहा, उन्हें इलाज के लिए श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'बडगाम जिले के चदूरा तहसील में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई।' यह दिन में इस तरह की लगातार हुई दूसरी घटना है। इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक और लक्षित हमले में राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस बीच, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने घटना के लिए खराब कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेहेम! बडगाम में दो और नागरिकों को गोली मार दी गई। कानून और व्यवस्था पूरी तरह से कमजोर है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^