कश्मीर में बैंक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या
02-Jun-2022 06:12 PM 5235
श्रीनगर 02 जून (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार सुबह एक और लक्षित हमले में राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की व्यापक तौर पर निंदा हुई। यह हमला कुलगाम जिले में सांबा की 36 वर्षीय शिक्षिका रजनी बाला की हत्या के दो दिन बाद हुआ है। पुलिस ने कहा कि एलाकाई देहाती बैंक के प्रबंधक और राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी विजय कुमार को कुलगाम के आरेह में अज्ञात हथियारबंदों ने गोली मार दी थी। बाद में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसने दम तोड़ दिया। राजस्थान निवासी विजय कुमार की एक सप्ताह पहले ही बैंक में नियुक्ति हुयी थी। गौरतलब है कि गत 12 मई को एक कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की बडगाम में उनके कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब से कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के तीन कर्मचारी मारे गए हैं। इस साल लक्षित हमलों में नागरिकों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 16 लोग मारे गए हैं। लक्षित हत्या की होड़ ने प्रधानमंत्री के विशेष पुनर्वास पैकेज के तहत भर्ती किए गए कश्मीरी पंडित कर्मचारियों और कश्मीर घाटी में तैनात जम्मू और अन्य राज्यों के हिंदू कर्मचारियों के बीच आशंका और भय व्यापत हो गया है। आज बैंक प्रबंधक की हत्या की चौतरफा निंदा हुई है। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि परिवारों को इस तरह तबाह होते देखना दिल दहला देने वाला है। उन्होंने ट्वीट किया, “विजय कुमार की लक्षित हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। हमले की निंदा करना और मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्वीट करना नियमित हो रहा है।” श्री अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती है। उन्होंने कहा,“फिर भी एक और लक्षित हत्या! एक और मासूम की जान चली गई! बैंक प्रबंधक पर कायरतापूर्ण और कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुरक्षा एजेंसियों से हिंसा के इस दुष्चक्र को रोकने के लिए रणनीति बनाने को कहा। भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “क्या शर्मनाक हरकत फिर से। इस बार एक बैंक प्रबंधक को आतंकवादियों ने गोलियों का शिकार बनाया है। अब सरकारी कर्मियों को भी निशाना बना रहे आतंकवादी। गंभीर मसला और चिंता का विषय। सुरक्षा एजेंसियों के लिए इस दुष्चक्र को रोकने के लिए रणनीति तैयार करने का समय आ गया है।” पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी हत्या की निंदा की। पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि इस तरह के जघन्य कृत्यों की निंदा करने के लिए उनके पास शब्दों की कमी है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने इसे बहुत ही दुखद स्थिति बताते हुए कहा कि यहां केवल निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^