20-Jan-2022 06:56 PM
8211
जम्मू 20 जनवरी (AGENCY) युवाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रेरित करने को शुरू की गयी स्टार्ट अप योजना से जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले की चार लड़कियों ने प्रेरणा लेते हुए बेकरी की शुरूआत की और आज वे अपनी बेकरी में तैयार लज़ीज केक और बिस्कुटों की मिठास से लोगों को अपना मुरीद बना रही हैं।
नियंत्रण रेखा से मात्र चार किलोमीटर दूर नौशेरा के लाम सेक्टर में इन लड़कियों से सेना और आसिम फाउंडेशन की मदद से स्टार्ट अप योजना से लाभ लेते हुए “ लाम बेकरी” नाम से अपनी खुद की बेकरी शुरू की। एक सैन्य अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र मे तमाम तरह की परेशानियों के बीच इन चारों लड़कियों ने जबरदस्त जीवटता दिखाते हुए स्टार्ट अप योजना का लाभ लेते हुए बेकरी शुरू की। स्वरोजगार की ओर मजबूती से कदम बढ़ाते हुए इन चारों ने राह में आने वाली सारी चुनौतियों को दरकिनार किया और आगे बढी। इसी का नतीजा है कि तमाम तरह की विपरीत परिस्थितियों में इन चारों ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नयी इबारत लिखी। बेकरी में तैयार नर्म और स्वादिष्ट केक और बिस्कुट न केवल न चार लड़कियों और इनके परिवारों बल्कि इस क्षेत्र में लोगों के मुंह में इन चारों की मेहनत की मिठास घोल रहे हैं।
मीनाक्षी रानी, तारजिंदर कौर, प्रिया सैनी और सीमा देवी आज अपनी बेकरी में तैयार उत्पादों को आसपास के इलाके में बेच कर न केवल स्वरोजगार से आत्मनिर्भरता की नयी कहानी लिख रहीं हैं बल्कि प्रसिद्धि भी हासिल कर रहीं हैं।
अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि मीनाक्षी और तारजिंदर विवाहित है और उनके छोटे बच्चे है, बेकरी में कार्य करते हुए ये दोनों अपने परिवारों के आधारस्तम्भ के रूप में काम करते हुए सभी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं। सीमा और प्रिया युवा हैं और अपनी अथक ऊर्जा और हार नहीं मानने वाले रवैये से बेकरी को बखूबी चला रहीं हैं।
मीनाक्षी और प्रिया को पिछले वर्ष 22 दिसंबर को पुणे मे आयोजित एक समारोह में सेना प्रमुख एमएम नारावणे ने सीमावृत इलाकों में महिला सशक्तिकरण मे उनके योगदान के लिए सम्मानित किया था।...////...