जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश, हिमपात के आसार
28-Jan-2024 01:26 PM 7971
श्रीनगर, 28 जनवरी (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और हिमपात के आसार हैं। श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को बताया कि मौजूदा समय में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात होने के साथ ही आसमान में बादल छाये हुए हैं, जिससे कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में काफी सुधार हुआ है। मौसम कार्यालय ने बताया कि गांदरबल, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम जिलों सहित कश्मीर के ऊपरी इलाकों में विभिन्न जगहों पर भारी हिमपात होने के साथ ही रविवार से सोमवार को देर अपराह्न तक प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश या हिमपात होने की संभावना है। वहीं, 30 से 31 जनवरी तक प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश या हिमपात हो सकती है। इस अवधि में कुछ ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात की संभावना है, जबकि एक से दो फरवरी को देर अपराह्न या शाम तक कई जगहों पर हल्की बारिश या हिमपात होने के साथ ही आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। तीन से चार फरवरी तक प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश या हिमपात हो सकती है। मौसम कार्यालय ने कहा कि जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में गरज या बिजली चमकने के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने के आसार है। वहीं 28 जनवरी (रात) से 31 जनवरी (अपराह्न ) तक ऊंचाई वाले विभिन्न इलाकों में मध्यम स्तर की हिमपात हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से 28 से 31 जनवरी तक सिंथन दर्रा, मुगल रोड, साधना और राजदान दर्रा, ज़ोजिला सहित ऊंचे इलाकों और महत्वपूर्ण दर्रों में सड़कें अस्थायी रूप से बंद होने को लेकर परामर्श जारी किया गया है। मौसम कार्यालय ने चेतावनी दी कि यात्री इसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे गीले मौसम के दौरान सिंचाई और उर्वरक का प्रयोग रोक दें और बगीचों तथा खेतों से अतिरिक्त पानी निकाल दें। इस अवधि के दौरान दिन के तापमान में काफी गिरावट आएगी। मौसम कार्यालय ने कहा कि काजीगुंड में शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे, कुपवाड़ा में 2.1 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम और गुलमर्ग में शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^