24-Aug-2024 08:28 PM
7884
श्रीनगर, 24 अगस्त (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
श्री बुखारी ने आज यहां चनापोरा इलाके में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी कश्मीर में 40 और जम्मू क्षेत्र में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तथा किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “न तो हम किसी को समर्थन देंगे, न ही हम किसी पार्टी से समर्थन लेंगे। हमें लोकसभा चुनावों में एक बड़ा सबक मिला है।”
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गुप्त गठबंधन है। यह पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन है। उन्होंने जोर दिया कि सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं होता है और पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता है।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से तीन चरणों में होंगे और 04 अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे।...////...