पीडीपी के एजेंडे का समर्थन करने पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का साथ देंगे: महबूबा
24-Aug-2024 08:32 PM 1707
श्रीनगर 24 अगस्त (संवाददाता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी पार्टी के 'जनता के पक्ष में और जम्मू-कश्मीर के पक्ष में' एजेंडे को स्वीकार करने और लागू करने के लिए तैयार हैं, तो वह उन्हें चुनाव में समर्थन देने के लिए तैयार हैं। सुश्री मुफ्ती ने आज यहां पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए अपना समर्थन देने की पेशकश की। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस हमारे एजेंडे को अपनाने के लिए तैयार हैं तो हम उनसे कहेंगे कि आप चुनाव लड़ें, हम आपके पीछे खड़े होंगे। हमारे लिए, कश्मीर समस्या का समाधान किसी भी अन्य चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है। जम्मू-कश्मीर के लोगों की गरिमा, जिसे कुचला जा रहा है, हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।” उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र में स्वशासन से एक कदम आगे बढ़कर कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए लड़ेगी तथा व्यापार एवं सामाजिक आदान-प्रदान तथा क्षेत्रीय मुक्त व्यापार के लिए सीमाओं को खोलने का प्रयास करेगी। घोषणापत्र में कहा गया है कि पीडीपी कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है। पार्टी भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक पहल, नियंत्रण रेखा के पार व्यापार और क्षेत्रीय सहयोग की वकालत करेगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरह पीडीपी ने भी सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 12 मुफ्त गैस सिलेंडर, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में चीनी और केरोसिन वापस लाने की घोषणा की है। पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया है कि वह संपत्ति खरीदने वाली महिलाओं के लिए शून्य स्टांप शुल्क की अपनी नीति को फिर से लागू करने के साथ ही संपत्ति कर को समाप्त करेगी। घोषणापत्र में सभी परिवारों के लिए आवास और रियायती दरों पर लकड़ी उपलब्ध कराने तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने का वादा भी किया है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर बैंक के ऋण ग्राहकों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की समीक्षा करने की भी बात कही है। युवा रोजगार पर ध्यान केंद्रित करते हुए, पार्टी ने सत्ता में आने पर एक साल के भीतर 6000 दिहाड़ी मजदूरों की सेवाओं को नियमित करने और नई पेंशन योजना (एनपीएस) को पुरानी पेंशन योजना से बदलने तथा विभिन्न विभागों में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी वादा किया है। पीडीपी के घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मियों के लिए अशांत क्षेत्र भत्ता, पनबिजली परियोजनाओं को स्थानांतरित करने का प्रयास, गुरेज और तंगधार के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौबीसों घंटे बिजली सुनिश्चित करने के लिए राजदान और साधन सुरंग के लिए काम करने तथा जम्मू में चेनाब घाटी और पीर पंजाल तक रेलवे लाइन का विस्तार करने का वादा किया गया है। पार्टी ने कहा कि वह कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के लिए भी काम करेगी और मौजूदा 1बीएचके योजना को अपग्रेड करके हर लौटने वाले परिवार के लिए न्यूनतम 2बीएचके अपार्टमेंट आवंटित करेगी। पार्टी ने आदिवासी समुदायों को मजबूत करने, शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण और जम्मू-कश्मीर के पारंपरिक शिल्प को पुनर्जीवित करने का भी वादा किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^