जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ले रहा है अंतिम सांसें: सिन्हा
23-Jun-2024 06:50 PM 2188
जम्मू 23 जून (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि राज्य में आतंकवाद अंतिम सांसें ले रहा है और इसने आतंक के निर्यातक हमारे पड़ोसी को हताश कर दिया है। श्री सिन्हा ने रियासी जिले के तलवारा स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 16वें बीआरटीसी बैच की सत्यापन सह पासिंग आउट परेड में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हाल की आतंकवादी घटनाएं हमारे दुश्मन की हताशा का संकेत हैं। हमारा उद्देश्य आतंकवाद का पूर्ण उन्मूलन करना है। हमें आतंकवादियों और उनके सहयोगियों का पता लगाना चाहिए जो उन्हें पनाह दे रहे हैं।' सीमा बटालियन के कुल 860 रिक्रूट कांस्टेबलों ने रविवार को एसटीसी में अपना कठोर प्रशिक्षण पूरा किया। पासिंग आउट कैडेटों को समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। श्री सिन्हा ने सीमा बटालियन के पास आउट कैडेट्स को जम्मू कश्मीर पुलिस का अभिन्न अंग बनने पर बधाई दी। रियासी में सहायक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो आतंकवाद और कानून व्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस मूल्यों और पेशेवर कौशल का प्रशिक्षण और प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि ये बहादुर कर्मी पूरी जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे और जम्मू कश्मीर पुलिस की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएंगे।' उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र के प्रति उनकी वीरता, बलिदान और निस्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की। उपराज्यपाल ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमेशा बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पेशेवर उत्कृष्टता का उच्च स्तर दिखाया है। कई दशकों से, यह विशिष्ट पुलिस बल हमारे देश की अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पण के साथ काम कर रहा है और जम्मू-कश्मीर की प्रगति के पहियों को आगे बढ़ा रहा है।' उन्होंने नशीले पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध और कट्टरपंथ के उभरते खतरों पर बोलते हुए विरोधियों से एक कदम आगे रहने के लिए पुलिस में उच्च स्तर की प्रेरणा और व्यावसायिकता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और हमारी सुरक्षा एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। वे न केवल नागरिकों की सुरक्षा और तत्काल जरूरतों के प्रति उत्तरदायी हैं, बल्कि साइबरस्पेस में आतंकवाद से भी प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं।' उपराज्यपाल ने नागरिक कार्रवाई कार्यक्रमों के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हम पुलिस बल के आधुनिकीकरण तथा पुलिस, सुरक्षा कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। आरंभ में उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय सलामी ली, परेड का निरीक्षण किया तथा टुकड़ियों द्वारा किए गए शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कैडेटों को सम्मानित किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने नवनियुक्त रंगरूटों को शुभकामनाएं दीं तथा उनसे ईमानदारी से काम करने तथा लोगों की सेवा में समर्पित होने को कहा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^