जम्मू-कश्मीर में भाजपा बनाएगी अगली सरकार: राम माधव
17-Sep-2024 09:00 AM 1406
श्रीनगर, 16 सितंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी राम माधव ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी। श्री माधव ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मीडियाकर्मियों से कहा, "भाजपा कई दलों के साथ (जो अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं) मिलकर जम्मू-कश्मीर में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगी।" उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में हो रहे चुनाव में शानदार जीत के साथ अगली सरकार बनाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद मुक्त, समग्र विकास, पर्यटन और परिवारवाद से मुक्ति के एजेंडे पर चलेगी। श्री माधव ने कहा, "भाजपा अपने दम पर अगली सरकार बनाने जा रही है और जो दल हमारे साथ आने के लिए तैयार हैं, वे समर्थन देंगे।" उन्होंने कहा कि हमारा मिशन आतंकवाद और परिवारवाद को खत्म करना है। साथ ही विकास और पर्यटन को बढ़ावा देना है, जो हमारा मुख्य एजेंडा है और इसके लिए हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में भाजपा को भारी समर्थन मिला है और यह पहले भी था और आज भी है। भाजपा इस बात से अभिभूत और आश्चर्यचकित है कि इस बार पार्टी को कश्मीर घाटी से भी जबरदस्त समर्थन मिला है, जहां उसके 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार तीनों परिवारों-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस या दिल्ली स्थित कांग्रेस- को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में श्री माधव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र को जारी करने में देरी कर रही है, क्योंकि वे अपने गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र के साथ चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि नेकां का घोषणापत्र अनुच्छेद 370 को वापस लाना, सभी आतंकवादियों को जेलों से रिहा करना और राज्य को आगे की बजाय पीछे ले जाना है। श्री माधव ने कहा, ‘‘गांधी और अब्दुल्ला परिवार के इस घोषणापत्र से जम्मू-कश्मीर में पारिवारिक शासन की स्थापना होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^