08-Feb-2022 11:07 PM
3323
श्रीनगर, 08 फरवरी (AGENCY) जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना के 771 नए मामले दर्ज किये गए जबकि सात और मरीजों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में वायरस के 408 मामले दर्ज किये गए जबकि कश्मीर से 363 मामले सामने आए। वहीं मृतकों में पांच जम्मू और दो श्रीनगर से हैं। इसी अवधि में राज्य में 3,330 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान केंद्रशासित प्रदेश में 66,958 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया और 56,021 कोरोना टीके लगाए गए। अब तक राज्य में 2,08,78,223 कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में अभी 12,358 सक्रिय मामले हैं।...////...