जम्मू-कश्मीर से राजस्थान को बिजली आपूर्ति करने से बुनियादी सुविधाएं छीन जाएंगी : महबूबा
06-Jan-2024 04:42 PM 5686
श्रीनगर, 06 जनवरी (संवाददाता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने किश्तवाड़ में रैटले जलविद्युत परियोजना से राजस्थान को बिजली आपूर्ति करने पर प्रशासन पर निशाना साधा है। समझौते के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 850 मेगावाट की रैटले जलविद्युत परियोजना राजस्थान को परियोजना के वाणिज्यिक संचालन तिथि (सीओडी) से 40 वर्षों की अवधि के लिए और केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किए जाने वाले बिजली आवंटन के अनुसार बिजली प्रदान करेगी। सुश्री मुफ्ती ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “ऐसे समय में जब जम्मू-कश्मीर एक गंभीर बिजली संकट का सामना कर रहा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया था, हमारे जल विद्युत संसाधनों को अन्य राज्यों को आउटसोर्स किया जा रहा है। प्रदेश के निवासियों को सामूहिक रूप से दंडित करने के इरादे से एक और निर्णय , जिससे लोगों की बुनियादी सुविधाएं छीन जाएंगी।” नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा है कि समझौते से हड़कंप मच गया है तथा इसके नियम और शर्तें प्रदेश के लिए नुकसानदेह लगते हैं। उन्होंने कहा कि 40 साल की अवधि के लिए बिजली के उठान के नए समझौते ने संदेह को और बढ़ा दिया है। सरकार को समझौते पर एक 'श्वेत पत्र' लाना चाहिए, जिसमें लोगों को इसके अंतर्निहित उद्देश्य के बारे में बताया जाए और यह भी बताया जाए कि इससे जम्मू-कश्मीर को क्या लाभ होगा। सरकार को सबसे पहले घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देनी चाहिए थी क्योंकि जम्मू-कश्मीर में गंभीर रूप से महसूस किया जा रहा ऊर्जा संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि बिजली का समझौता हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा 'ऐसे समय में जब पूरा जम्मू-कश्मीर गंभीर बिजली संकट का सामना कर रहा है, खासकर ग्रामीण इलाकों में, रैटले पनबिजली परियोजना किश्तवाड़ से राजस्थान को बिजली देने की खबर काफी हैरान करने वाली है। प्रदेश प्रशासन बार-बार यह दावा करता रहा है कि वह यहां की मांगों को पूरा करने के लिए अन्य राज्यों से बिजली की आपूर्ति खरीद रहा है, वहीं अपनी खुद की आपूर्ति को दूसरे राज्य को लीज पर देना समझ से परे है। गौरतलब है कि नेशनल हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी)और जम्मू-कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की संयुक्त उद्यम कंपनी रैटले हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएचपीसीएल) ने बुधवार को राजस्थान ऊर्जा विकास और आईटी सर्विसेज लिमिटेड को बिजली की आपूर्ति के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) पर जयपुर में हस्ताक्षर किये हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^