26-Nov-2022 11:10 PM
1338
जम्मू/श्रीनगर, 26 नवंबर (संवाददाता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ने शनिवार को उच्च न्यायालय विंग में भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का आयोजन करके 73वां संविधान दिवस मनाया।
जम्मू में न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, रजिस्ट्री के अधिकारियों और अधिकारियों सहित सभी प्रतिभागियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का नेतृत्व किया। प्रस्तावना पढ़ने के बाद न्यायमूर्ति रबस्तान ने प्रतिभागियों से बातचीत की और उन्हें संविधान दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संविधान स्थिर नहीं है, बल्कि एक जीवित दस्तावेज है, जिसमें कहा गया है कि हमारे संविधान निर्माताओं ने महसूस किया है कि एक संविधान, चाहे वह कितना भी अच्छी तरह से लिखा गया हो और कितना विस्तृत हो, इसे लागू करने और इसके मूल्यों के अनुसार जीने के लिए सही लोगों के बिना बहुत कम अर्थ होगा।...////...