जनसहभागिता से होगा ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण:मंडलायुक्त
24-Jun-2022 10:17 PM 3961
झांसी 24 जून (AGENCY) उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डॉ़ अजय शंकर पांडेय ने जनसहभागिता के माध्यम से ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण की एक नयी मुहिम चलायी है। मंडलायुक्त ने शुक्रवार को बताया कि एक ओर झांसी मंडल की ऐतिहासिक धरोहरों की तस्वीर बदलने का काम किया जायेगा और इसके तहत मंडल में 182 स्थानों को चिंहित किया गया है जिनको सजाने और संवारने का काम किया जायेगा। दूसरी ओर इन ऐतिहासिक स्थलों से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण दिवसों पर समारोह का आयोजन कर लोगों को इससे जोड़ा जायेगा और पर्यटकों को भी इन इमारतों की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा। डॉ़ पांडेय ने बताया कि झांसी मण्डल की अनेक ऐतिहासिक स्मारक किसी स्तर पर संरक्षित न होने से वे खण्डर हो रही हैं। इस धरोहर को संरक्षित करने के लिये पहले ग्राम प्रधानों को निर्देश दिये गये थे कि वे ग्राम पंचायत निधि से उन स्थलों को संरक्षित कराने के प्रस्ताव पास करायें। इसी कड़ी में जुलाई माह में मंडल स्तर पर संबंधित सभी ग्राम प्रधानों को बुलाकर स्मारकों के संरक्षण का प्रशिक्षण कराया जायेगा ताकि दीर्घकालिक योजना को अमलीजामा पहनाया जा सके। ग्राम प्रधानों को भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि वे ग्राम पंचायत के पारित प्रस्ताव की छायाप्रति व ऐतिहासिक स्थल की तस्वीरें लेकर आयें। मण्डल स्तर पर दिये जाने वाले प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ अपनी राय देकर ग्राम प्रधानों को ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण के गुर सिखायेंगे। प्रशिक्षण के साथ ही ऐसे प्रबुद्धजनों व संस्कृति प्रेमियों की खोज कर इन ऐतिहासिक इमारतों को गोद लेने की कार्रवाई कराते हुए अनुबंध कराये जायेंगे ताकि भविष्य में वे इमारतें हमेशा सुरक्षित रहें। गौरतलब है कि बुंदेलखंड का झांसी मंडल ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही समृद्ध है यहां अनेक ऐसी इमारतें, भवन, मीनार, झील, पहाड़ियां हैं जो किसी शासकीय योजना से संरक्षित नहीं है ।ऐसी धरोहर को संरक्षित करने के लिए स्थानीय स्तर पर की जा रही यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। ऐसी इमारतों में झांसी में 43, जालौन में 38 और ललितपुर में 101 स्थल शामिल हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऐसे सभी स्थल इस रूप में विकसित हों ताकि अगली पीढ़ी हमारे गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सकें उन्होंने ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण का दायित्व उप निदेशक पंचायत को सौंपा तथा उप निदेशक पुरात्तव प्रशिक्षण के मसौदा पर काम करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^