10-Sep-2024 08:24 PM
8888
शिमला, 10 सितंबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार नीति में सुधार लाए, सिर्फ़ कर पर कर लाद देना राजस्व बढ़ाने का तरीक़ा नहीं हैं।
श्री ठाकुर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कर का बोझ किसी समस्या का समाधान नहीं है, लेकिन सत्ता में आने के अगले दिन से ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सिर्फ़ और सिर्फ़ कर बढ़ाने की नीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “डीज़ल पर वैट बढ़ाकर सुक्खू सरकार ने अपने काम-काज की शुरुआत की। फिर आपदा आई, आपदा के नाम पर फिर डीज़ल का वैट बढ़ा दिया। बिजली के बिल बढ़ा दिए, कूड़ा उठाने के बिल बढ़ा दिए, पानी का बिल बढ़ा दिए, सम्पत्ति कर बढ़ा दिए, स्टाम्प शुल्क बढ़ा दी। समझौदता में लगने वाले स्टाम्प शुल्क को दस गुना बढ़ा दिया। नक़ल, खसरा, खतौनी सबके शुल्क कई गुना बढ़ा दिए। कोई ऐसी सेवा नहीं है, जिसके शुल्क में सुक्खू सरकार में बढ़ोतरी नहीं हुई हो। इसके बाद भी प्रदेश के आर्थिक हालात ठीक नहीं हो रहे हैं तो यह साफ़ है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम सही दिशा में नहीं हैं। मर्ज़ कुछ और है और दवाई कुछ और की जा रही है।...////...