11-Aug-2022 09:50 PM
2821
मुंबई, 11 अगस्त (AGENCY) एशिया का बहुप्रतीक्षित और प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन (टीएमएम) नये साल के तीसरे रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स एलीट लेबल रोड रेस आयोजित करने की पिछले 15 सालों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 15 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा।
प्रोकैम इंटरनेशनल ने टाटा मुंबई मैराथन के 18वें संस्करण के पंजीकरण की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा है कि मैराथन के लिए पंजीकरण 11 अगस्त 2022 को सुबह 7:00 बजे ‘टाटा मुंबई मैराथन डॉट प्रोकैम डॉट इन’ पर शुरू किया जाएगा। यह सभी वर्चुअल रन श्रेणियों के लिए भी खुला रहेगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “टाटा मुंबई मैराथन शहर की भव्यता, लचीलेपन और स्पर्धात्मक वृत्ती का प्रतीक है। टीएमएम महामारी के बाद वापसी कर रहा है और यह न केवल धावकों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए रोमांचक खबर है। इस कार्यक्रम की मेजबानी करना और दुनिया का हमारे दरवाजे पर स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है।”
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “टाटा मुंबई मैराथन शहर की संस्कृति का एक अभिन्न अंग बन गया है, और यह शहर की एक ऐसी मैराथन है जिसका बेसब्री से इंतजार किया जाता है। मानो यह कोई वार्षिकोत्सव हो। मुंबईकर मैराथन की खुशियों में फिर से डूबने के लिए यकीनन उत्सुक होंगे, दुनिया भर के धावक भी वर्चुअल रेस के माध्यम से मुंबई में होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।...////...