प्रज्ज्वल होंगे तेलुगू योद्धा के कप्तान, प्रतीक वैकर उपकप्तान
10-Aug-2022 10:21 PM 1715
पुणे, 10 अगस्त (AGENCY) भारत के स्वदेशी खेल ‘खो-खो’ की बहुप्रतीक्षित लीग अल्टिमेट खो-खो की फ्रेंचाइज़ी तेलुगू योद्धा ने अटैकर प्रज्ज्वल केएच को टीम का कप्तान बनाने की घोषणा बुधवार को की। जीएमआर ग्रुप की फ्रेंचाइज़ी ने बताया कि प्रतीक वैकर टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभायेंगे। भारतीय खो-खो महासंघ की पेशेवर लीग ‘अल्टिमेट खो-खो’ के उद्घाटन सत्र की शुरुआत 14 अगस्त को पुणे के छत्रपति शिवाजी खेल परिसर में होगी। तेलुगू योद्धा ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने देश भर से 22 खो-खो खिलाड़ियों को चुनकर अपना दस्ता तैयार कर लिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^