13-Nov-2023 11:50 PM
1731
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (संवाददाता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को लंदन में ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की। वह 2010-16 तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री रह चुके हैं और ब्रेक्सिट जनमत संग्रह में हारने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
श्री जयशंकर ने इस बैठक का विवरण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से उनके कार्यालय में पहले दिन आज दोपहर मुलाकात कर खुशी हुई। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता के साथ साकार करने पर विस्तृत चर्चा हुई।” उन्होंने कहा, “पश्चिम एशिया की वर्तमान स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ और उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।”
श्री कैमरन की नियुक्ति ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री पद से बर्खास्त करने और उनकी जगह जेम्स क्लेवरली की नियुक्ति के बाद हुई है।...////...