23-Sep-2022 11:29 PM
1270
नई दिल्ली 23 सितंबर (संवाददाता) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बाली में इंडोनेशिया के व्यापार मंत्री जुल्कीफ्ली हसन से मुलाकात की और उन्हें जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन में भारत की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिया ।
श्री गोयल व्यापार निवेश और उद्योग पर जी20 की मंत्री स्तरीय बैठक के सिलसिले में वहां गए हुए हैं। 19 सितंबर को शुरू हुई इस बैठक का आज आखिरी दिन है। जी 20 के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों की बैठक नवंबर में इंडोनेशिया में होने वाली है। इंडोनेशिया इस समय समूह की अध्यक्षता कर रहा है।
भारत दिसंबर में जी20 से इस समूह का अध्यक्ष पद संभालेगा। जी-20 में अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया, भारत, ब्राजील, ब्रिटेन इंडोनेशिया इटली जापान, जर्मनी ,मेक्सिको ,कनाडा दक्षिण कोरिया ,फ्रांस, रूस चीन, यूरोपीय संघ और तुर्की शामिल हैं जी-20 के सदस्य देशों का सकल वैश्विक घरेलू उत्पाद में इस समय 80% और विश्व व्यापार में 75% योगदान है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल ने बाली में उद्योग और व्यापार मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान फ्रांस के व्यापार मंत्री ओलिवर बेस्ट से अलग से मुलाकात की।...////...