जीत की राह तलाशेंगे बेंगलुरू एफसी और मोहन बगान
15-Dec-2021 06:49 PM 2477
बैमबोलिन, 15 दिसम्बर (AGENCY) बेंगलुरू एफसी जब गुरुवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मैच में खेलने उतरेगा, तो उसका लक्ष्य एटीके मोहन बगान पर जीत दर्ज करके तीन मैचों की हार के सिलसिले को खत्म करना होगा। वहीं, मोहन बगान अपने पिछले तीन मैचों में जीत से दूर है और वह चिर-प्रतिद्वंद्वियों के अगामी मुकाबले को जीतकर पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेगा। बेंगलुरू ने ना केवल अपने खेले तीन मैच गंवाए है, बल्कि छह मुकाबलों में उसे सिर्फ एक जीत मिली है। वो ग्यारह टीमों की अंक तालिका में अब तक मात्र चार अंक बटोरकर नौवें स्थान पर है। पूर्व चैम्पियनों ने पांच मैचों में जीतरहित अभियान में 10 गोल खाएं हैं, जिससे पता चलता है कि छह मैचों में कुल 12 गोल खाने वाली डिफेंस में कितना बड़ा सूराख है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^