16-Jan-2022 01:31 PM
4699
रांची, 16 जनवरी (AGENCY)झारखंड मुक्ति मोर्चा( झामुमो) सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव हो गये है।
श्री सोरेन के कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्यमंत्री आवास में तैनात डॉ राजन श्री सोरेन का इलाज कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन को दूसरी बार कोरोना हुआ है। इससे पूर्व पहली लहर में भी श्री सोरेन कोरोना संक्रमित हुए थे। उस दौरान उनकी स्थिति खराब हो गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें बोकारो स्टेशन से दिल्ली ले जाया गया था। उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनका इलाज किया गया था और उसके बाद वह स्वस्थ हुए ।
श्री सोरेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर उनके जल्द जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। श्री गुप्ता ने आज कहा कि हम सभी के अभिभावक, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, वे फिलहाल आइसोलेटेड हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।...////...