02-Sep-2022 09:42 PM
8236
झांसी 02 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार को हुई मात्र कुछ घंटों की बारिश ने ही नगर निगम के स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोल कर रख दी। तेज बारिश में कहीं लोग सड़कों पर नदी के जैसे बहते पानी के बीच अपने वाहनों को तलाशते नजर आये तो कहीं घरों में नाले का गंदा पानी भरने से हलकान दिखायी दिये।
आज हुई जबरदस्त बरसात में पानी वाली धर्मशाला का हाल सबसे खराब रहा जहां मोहल्लों में सड़क दिखना तो दूर की बात दोपहिया वाहन तेज बहाव में या तो बह गये या डूब गये। लोग सड़कों पर कमर तक चल रहे पानी के बीच अपने वाहनों को तलाशते नजर आये। इस इलाके में सड़कों पर पानी कुछ इस तरह से बह रहा था मानों कोई नदी चल रही हो। कहां तालाब ,कहां सड़क इसका अंतर ही खत्म हो गया । पूरा इलाका पानी पानी हो गया।
बड़ी बात तो यह है हाल ही में नगर निगम ने लाखों रूपये खर्च कर इस जलस्रोत का जीर्णोद्धार कराया था और लाखों रूपये यहां पानी की तरह बहाये गये थे । आज हुई जबरदस्त बारिश के कारण लाखों खर्च कर साफ करायी गयी पानी वाली धर्मशाला में नालों और नालियों को पूरा गंदा पानी भर गया।
महानगर के अन्य इलाकों का भी बुरा हाल हो गया और पानी की निकासी की लचर व्यवस्था सड़कों पर नदी के जैसे बहते पानी ने उजागर कर दी। वार्ड नंबर 56 में हीगन कटरा क्षेत्र में नटवाल नाले का पानी घरों के अंदर भर जाने से लोगों की चल अचल सम्पत्ति को खासा नुकसान हो गया। बजरिया इलाके में भी लोग सड़क पर खड़े अपने वाहनों को पानी के तेज बहाव में बहने से रोकने के लिए मशक्कत करते नजर आये।
लक्ष्मणगंज, खटकयाना, इतवारीगंज और दरीगरान इलाको में भी जल भराव से लोग त्रस्त दिखायी दिये। इंद्रपुरी, खुशीपुरा ,डढ़ियापुरा और गुदरी मोहल्ले में लोग नगर निगम और अपने अपने क्षेत्र के पार्षदों को कोसते नजर आये।...////...