झांसी में अवैध शराब के खिलाफ की गयी बड़ी कार्रवाई
31-Aug-2022 08:34 PM 1543
झांसी 31 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी प्रशासन ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अगस्त माह में लगभग 18247 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुल 101 मामले दर्ज किये , साथ ही मौके पर 71700 किग्रा लहन नष्ट किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, जहां अवैध शराब बनायी जा रही है या अवैध शराब का भंडारण है। प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अगस्त माह में विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर दबिश के दौरान 18247 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। इसके तहत 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुल 101 अभियोग पंजीकृत किये गये। साथ ही मौके पर 71700 किग्रा लहन नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार प्रदेश में हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। विभागीय अधिकारी व पुलिस हुक्का बार के संचालन को सख्ती से रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाएं, इसके अतिरिक्त जनपद में मादक पदार्थों के परिवहन को भी रोके जाने के लिए बड़े वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित किया जाए। रोड किनारे बने ढाबों की भी आकस्मिक जांच की जाए ताकि अवैध शराब का संचालन यदि हो रहा है तो सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। प्रवर्तन अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्मित किए जाने की संभावना है या भंडारण है। उन स्थानों पर दल बल के साथ दबिश देते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे अवैध शराब के निर्माण के अड्डों को नष्ट कर दिया जाए ताकि भविष्य में शराब निर्मित ना की जा सके। अन्य प्रदेशों से आने वाले मादक पदार्थों के परिवहन को सख्ती से रोकने के लिए आबकारी, पुलिस,जीएसटी और परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ताकि मादक पदार्थों के परिवहन को रोका जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^