झांसी सांसद ने पीएमजीएसवाई के तहत किया सात मार्गों का शिलांयास
31-Aug-2022 08:39 PM 2534
झांसी 31 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बुधवार को मऊरानीपुर विधानसभा में सात मार्गों का शिलांयास किया। मऊरानीपुर विधासनसभा में बंगरा ब्लॉक के पठगुवां गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएमजीएसवाई के तहत उच्चीकरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा ने मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य की मौजूदगी में सात मार्गों का शिलांयास किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इन मार्गों के उच्चीकरण से बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल जायेगी। सात मार्गों के उच्चीकरण से 21 गांवों को लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क निर्माण मंत्री का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्यों सहित जनता उपस्थित रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^