झांसी में भाजपाईयों ने किया शिव मंदिरों में जलाभिषेक
13-Dec-2021 08:54 PM 8292
झांसी 13 दिसंबर (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी में विश्वनाथ धाम परिसर के लोर्कापण के पहले भगवान विश्वनाथ के गंगाजल से जलाभिषेक कार्यक्रम के संदर्भ में सोमवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महानगर के विभिन्न शिव मंदिरों पर जलाभिषेक किया। भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में 114 सेक्टरों पर कार्यक्रम निर्धारित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी, सदैव से धर्म और अध्यात्म का केंद्र रही है। काशी के कण-कण में संस्कार और संस्कृति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विजन के अनुरूप काशी ऐसी अत्याधुनिक नगरी के रूप में विकसित की जा रही है जिसकी आत्मा पुरातन किंतु काया नवीनतम होगी। आज काशी अनेक परियोजनाओं के माध्यम से सर्वांगीण एवं भविष्य का विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। यह कार्य भारतीय जनता पार्टी की सोच एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ही संभव हुआ है। महापौर रामतीर्थ सिंघल ने कहा “ काशी विश्वनाथ मंदिर के सांस्कृतिक एवं अध्यात्मिक गौरव की पुनर्स्थापना के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर निर्मित कराया गया है अब भक्तगण सुगमता पूर्वक बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करने के साथ ही प्राचीन काल की भांति बाबा के धाम से ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे यह कार्य केवल भव्य काशी के शिल्पकार प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा ही संभव था।” जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा “ श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प का यह अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी के श्रेष्ठ नेतृत्व एवं पूज्य संत जन के आशीर्वाद तथा काशी की महान जनता के अपार सहयोग एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प से ही संभव हुआ है। यह भव्य धाम अध्यात्म एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा इससे सेवा क्षेत्र पर्यटन एवं रोजगार में भी वृद्धि होगी यह सब कार्य भारतीय जनता पार्टी सरकार में ही संभव है।” पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ल ने कहा विश्वनाथ मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है मुगल आक्रांताओ ने इसे क्षति पहुंचाई कई इतिहासकारों ने औरंगजेब के शासन से एक सदी पहले टोडरमल के द्वारा पुनर्निर्माण का भी जिक्र किया इसके बाद औरंगजेब ने 1669 में इसे नुकसान पहुंचाया अब आदि विश्वेश्वर का भव्य स्वरूप दुनिया के सामने है जो कि केवल मोदी राज और योगीराज में ही संभव हुआ। आज भारतीय जनता पार्टी के 114 सेक्टर पर शिव मंदिरों पर अभिषेक किया गया तथा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी लगाकर श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य स्वरूप का लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनता के बीच देखा गया। इस अवसर पर अरिदमन सिंह डॉक्टर जगदीश चौहान ,नरेंद्र सिंह जादौन, प्रदीप सराओगी ,राकेश गुप्ता ,मनमोहन गेड़ा, किरण वर्मा, चंद्रभान राय ,अतुल अग्रवाल ,,ममता साहू ,नीता अवस्थी, चित्रा सिंह ,कल्लू पुरी, अमर सिद्ध, राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^