मोदी और भाजपा को लाल टोपी से लगता है डर: बर्क
12-Dec-2021 10:45 PM 5521
रामपुर, 12 दिसंबर (AGENCY) समाजवादी पार्टी (सपा) के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर तंज कसते हुये रविवार को कहा है कि खुद मोदी और भाजपा को सपा की ‘लाल टोपी’ से खतरा महसूस होने के कारण डर लगता है। गौरतलब है कि शनिवार को मोदी ने बलरामपुर की रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा था कि लाल टोपी वाले उत्तर प्रदेश के लिये रेड अलर्ट यानी खतरे की घंटी हैं। मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बर्क ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद अपने बयान से इजहार कर दिया है कि सपा से उनको और भाजपा को खतरा है और सपा जीत रही है, अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री बन रहे हैं। यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये बर्क ने संवाददाताओं से बातचीत में सपा सांसद आजम खान की पार्टी द्वारा मदद ना करने के सवाल पर कहा कि यह विरोधियों का झूठा एजेंडा है। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी आजम खान के साथ है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदू मुस्लिम आधार पर धार्मिक ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हुये कहा कि मथुरा और काशी के मामले में उठाना भाजपा का चुनावी स्टंट है। बर्क ने कहा कि भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है, इसलिए उन्होंने इन मुद्दों को उभारा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^