झांसी:मेडिकल के पोस्टमार्टम हाउस की बदहाली के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन
13-Dec-2023 07:11 PM 4431
झांसी 13 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में जबरदस्त अव्यवस्था और इसके कारण शवों की हो रही बदहाली के खिलाफ बुधवार को कांग्रेसी धरने पर बैठे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसी आज पोस्टमार्टम हाउस में धरने पर बैठे। इस दौरान श्री जैन ने प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं और प्रशासन कान में ठंडा तेल डालकर बैठा है। उन्होंने बताया कि जब झांसी मे मेडिकल कॉलेज की स्थापना जब डाॅ़ सुशीला नैयर ने की थी उस समय लोगों ने अपनी जमीनें इसके लिए दी थी। सभी का मानना था कि यहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी लेकिन आज हालात यह हैं कि जिंदा लोगों को इलाज तो नहीं मिला मरने के बाद शवों के साथ दुव्यर्वहार हो रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^