जोशीमठ आपदा : एनडीएमए की रिपोर्ट के बाद पुनर्वास की कार्यवाही शुरू होगी
17-Feb-2023 11:52 PM 6845
हल्द्वानी/नैनीताल, 17 फरवरी (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर सरकार ने योजना तैयार कर ली है और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट आने के बाद सरकारी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। श्री धामी ने हल्द्वानी दौरे पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि मकानों तथा भवनों के मुआवजा का प्रवाधान कर लिया गया है। एनडीएमए की रिपोर्ट आने के साथ ही सम्पूर्ण पुनर्वास कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैरसैण में होने वाले आगामी बजट सत्र को लेकर तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड के विकास के लिए हमने सन् 2025 तक विकल्प रहित संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड की होगी। उन्होंने कहा कि बजट को औद्योगिक, कृषि, रोजगार, पर्यटन और स्वास्थ्य को देखते हुए तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल के खिलाफ अध्यादेश जैसा बड़ा कानून आने वाले समय में एक बड़ी नजीर बनेगा, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद ना हो सके। उन्होंने कहा कि गैरसैण में होने वाले आगामी बजट सत्र को लेकर तैयारी की जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^