ज्योतिरादित्य का छत्तीसगढ़ दौरा था रेकी करने के लिए ? - भूपेश
12-Feb-2022 11:11 PM 8577
रायपुर 12 फरवरी(AGENCY)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के हवाई सेवा के विस्तार के लिए अपेक्षित सहयोग नही करने के भाजपा नेताओं के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य की वर्षों से लम्बित मांगों पर चुप्पी साधने वाले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा क्या छत्तीसगढ़ स्थित उपक्रमों को बेचने के लिए रेकी करना था। श्री बघेल ने आज यहां उत्तरप्रदेश के चुनावी दौरे पर रवाना होने से पूर्व पत्रकारों द्वारा सिंधिया के पत्र तथा उस पर राज्य के भाजपा नेताओँ की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनकी सरकार आने के पहले जगदलपुर हवाई अड्डा और वहां से उड़ान प्रधानमंत्री की उपस्थिति में जोरशोर से शुरू हुई थी जोकि कुछ दिनों में बन्द हो गई,जिसे उनकी सरकार ने फिर शुरू करवाया।उनकी सरकार ने जगदलपुर के साथ ही बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करवाया।आम्बिकापुर में हवाई अड्डे को विकसित करने का काम जारी हैं। उन्होने कहा कि रायपुर में आकर सिंधिया झूठ बोलकर गए।उन्होने कहा कि रायपुर में कार्गों बनाने तथा रायपुर से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग उनके पूर्ववर्ती मंत्री श्री पुरी के समय से की जा रही है,इस पर कई बैठके भी हो चुकी है।इस पर कोई निर्णय लेने की बजाय सिंधिया और भाजपा नेता राज्य सरकार को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होने कहा कि राज्य को सौगात देने की बजाय लगता हैं कि सिंधिया छत्तीसगढ़ स्थित उपक्रमों को बेचने के लिए रेकी करने आए थे। राज्य में नक्सल हमले में एक सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमाण्डर के आज शहीद होने पर दुख व्यक्त करते हुए उऩ्होने कहा कि उनकी सरकार के आने के बाद सही नीति पर काम करने के चलते नक्सली बैकफुट पर चले गए हैं और वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति जताने का उपक्रम कर रहे हैं।उन्होने कहा कि रमन सरकार के कार्यकाल में नक्सली तीन ब्लाक से दायरा बढ़ाकर 14 जिले में पहुंच गए थे,अब फिर उन्हे सीमित क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पहुंचा दिया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^