वैष्णव ने रानी कमलापति-रीवा ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया
12-Feb-2022 07:45 PM 7061
भोपाल, 12 फरवरी (AGENCY) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रीवा तक जाने वाली ट्रेन के साथ ही जबलपुर-नैनपुर ट्रेन की बहाली सेवा का शुभारंभ किया। पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार श्री वैष्णव ने ट्रेन संख्या 02195 रानी कमलापति-रीवा, ट्रेन संख्या 02196 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों एवं ट्रेन संख्या 05713 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली सेवा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद जबलपुर राकेश सिंह, सांसद राज्यसभा श्रीमती संपतिया उइके ऑनलाइन समारोह से जुड़े रहे। चिकित्सा शिक्षा विश्वास सारंग, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से, विधानसभा मध्यप्रदेश अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्र कार्यक्रम में उपस्थिति रहे। रेल मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि कहा कि देश को जोड़ने में भारतीय रेलवे की प्राचीन और ऐतिहासिक भूमिका रही है। रेलवे के इंजीनियर्स का लोहा, पूरी दुनिया में माना जाता है। रेलवे के समस्त अधिकारी एवं रेल कर्मी पूरी संवेदना के साथ काम करते आए हैं और आशा है आगे भी इसी संवेदना के साथ काम करेंगें। उन्होंने कहा कि रानी कमलापति से रीवा के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट नई सेवा के आरंभ होने से रानी कमलापति, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना एवं रीवा इन सभी क्षेत्रों का उत्तरोत्तर विकास होगा साथ ही इस क्षेत्र की जनता, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस नई ट्रेन के शुरू होने से इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास भी होगा। इस समारोह में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, दक्षिण पूर्व मध्य रेल, महाप्रबंधक आलोक कुमार, अपर महाप्रबंधक शोभन चैधुरी, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर तथा मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग नें मध्यप्रदेश में रेलवे की नई नई सौगातें देने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। रानी कमलापति से चलकर रीवा जाने वाली ट्रेन संख्या 02186-02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 19 फरवरी से दोनों दिशाओं में शुरू होगी। रेल्वे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी से प्रति शनिवार को रीवा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे सतना पहुँचकर, 13.25 बजे सतना से प्रस्थान कर, 13.50 बजे मैहर पहुँचकर, 13.52 मैहर से प्रस्थानकर, 14.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 14.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 16.10 बजे दमोह से पहुँचकर, 16.15 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 17.15 बजे सागर पहुँचकर, 17.20 बजे सागर से प्रस्थान कर, 18.45 बजे बीना पहुँचकर, 18.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, 19.50 बजे विदिशा पहुँचकर, 19.52 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी से प्रति शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा पहुँचकर, 23.10 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोचों के साथ चलेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^